भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आज अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे। इस कपल की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें शार्दुल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ नजर आ रहे हैं। अय्यर ने भी रोहित के साथ अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।दरअसल, बीती रात (26 फरवरी) शार्दुल की संगीत सेरेमनी थी जिसमें रोहित और श्रेयस भी शामिल हुए थे। श्रेयस इससे पहले हल्दी सेरेमनी में भी नजर आये थे। रोहित के साथ अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए, अय्यर ने कैप्शन में लिखा,वर्ली के छपरी। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी अय्यर की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, मुंबई के असली बादशाह। वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा, वर्तमान कप्तान और भविष्य का कप्तान साथ में।बता दें कि, रोहित इस सेरेमनी में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काले रंग की पोशाक पहन रखी थी, वहीं अय्यर सफ़ेद रंग के कपड़ों में पहुंचे थे।तीसरे टेस्ट से पहले जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यरगौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। टीम के कई खिलाड़ी पहले ही इंदौर पहुंच चुके और अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। अय्यर और रोहित भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का पूरा प्रयास होगा कि सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में भी इस उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने का।