Shresta Iyer went to Gaushala: भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था और ना ही उनका नाम टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल है। वह फिलहाल ईरानी कप में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले श्रेयस कहीं जिम में पसीना बहाते हुए तो कहीं जानवरों से खेलते हुए नजर आए रहे थे। श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर भी जानवरों से काफी प्यार करती हैं।ये बात उनके सोशल मीडिया से तो जाहिर होती है, साथ ही श्रेष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी जानवरों के लिए अपना प्यार दर्शाया है। इसी कड़ी में श्रेष्ठा ने गुरुवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेहद प्यारे जानवर के साथ नजर आ रही हैं। श्रेष्ठा ने खास जानवर के साथ वीडियो किया शेयरश्रेष्ठा शेयर किए गए वीडियो में गाय को चारा खिलाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि गौशाला में गायों को चारा खिलाने से मेरा दिल शांति और कृतज्ञता से भर गया। उनकी सौम्य उपस्थिति और मासूमियत ने मुझे जीवन की सबसे सरल, फिर भी गहरी खुशियों की याद दिला दी। अविश्वसनीय रूप से भावुक और धन्य महसूस कर रही हूं। श्रेष्ठा कहती हैं कि जब मैं जानवरों के साथ होती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे जानवरों के साथ रहना उनके साथ खेलना बहुत पसंद है। फैंस भी श्रेष्ठा के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postश्रेष्ठा अक्सर अपने डॉगी के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं। श्रेष्ठा ने यहां तक कहा कि मुझे अपने डॉगी से बेहद प्यार हो गया है। वहीं कुछ दिन पहले उन्होंंने कैट के साथ वीडियो शेयर किया था। श्रेष्ठा काफी स्टाइलिश भी हैं। मॉडल के साथ-साथ वह कोरिग्राफर हैं और अक्सर डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह हर ट्रेंड को भी बखूबी फॉलो करती हैं।