टीम इंडिया का खिलाड़ी अगले मैच से बाहर, पिछले मुकाबले में खेली थी शतकीय पारी

श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से हुए बाहर (Photo Credit - BCCI.TV)
श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से हुए बाहर (Photo Credit - BCCI.TV)

Shreyas Iyer Will Miss Ranji Match: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025-25 के सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी रोमांच के बीच रणजी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन टीम मुंबई को बड़ा झटका लगा है। जहां इनकी टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से अगले मैच से बाहर होना पड़ा है।

Ad

मुंबई को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर चोटिल होकर अगले मैच से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को तीसरे राउंड के मैच से ठीक पहले कंधे में चोट लग गई है। जिसके बाद अब उन्हें अगले मैच से बाहर होना पड़ा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने तीसरे राउंड के मुंबई के त्रिपुरा से होने वाले मैच के लिए अय्यर को स्क्वॉड में शामिल जरूर किया था, लेकिन उनके चोटिल हो जाने के बाद वो इस मैच से बाहर रहेंगे। इस स्टार बल्लेबाज के लिए भी ये बुरी खबर है क्योंकि वो पिछले ही मैच में अपनी फॉर्म को हासिल करने में कामयाब रहे थे।

Ad

कंधा चोटिल होने की वजह से त्रिपुरा के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

रणजी के पिछले सीजन की विजेता मुंबई को 26 अक्टूबर से अगला मैच अगरतला में त्रिपुरा से खेलना है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही रणजी चैंपियन के लिए अय्यर का बाहर होना बड़ा झटका है, क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहा था। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में 142 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

भारत का ये स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहा है। घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म को साबित कर वो फिर से टीम में जगह बनाना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। जिसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वो भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 36.86 की औसत से 811 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications