ICC ने मार्च महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का किया ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी ने दूसरी बार जीता अवॉर्ड 

Indian Cricket Team, Team India, ICC, Shreyas Iyer, ICC Champions Trophy, Rachin Ravindra
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (Photo Credit_Getty)

ICC Mens Player of the Month Award: भारतीय सरजमीं पर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस रोमांचक हाई वॉल्टेज टी20 लीग के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिली है। आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Ad

श्रेयस अय्यर चुने गए मार्च के ICC Men’s Player of the Month

आईसीसी के द्वारा हर महीने के बेस्ट प्लेयर को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मार्च महीने के आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी और कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी नोमिनेट किया गया था। इन तीनों ही खिलाड़ियों की रेस में मार्च का पुरस्कार श्रेयस अय्यर ने अपने नाम किया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है। जहां इस खिताबी जीत में श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा था। उन्होंने सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में कमाल की पारी खेली थी। इसी बदौलत अय्यर को मार्च महीने का बेस्ट मेंस प्लेयर चुना गया। भारतीय टीम की तरफ से लगातार दूसरे महीने का ये अवार्ड जीता गया है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल ने इस अवार्ड को अपने नाम किया था।

ICC Men’s Player of the Month का पुरस्कार जीतने के बाद अय्यर ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

मार्च 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान पाने के बाद श्रेयस अय्यर ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि,

Ad
"मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से खास है, खासकर उस महीने में जब हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।

इसके बाद अय्यर ने आगे कहा कि,

"इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसका हर क्रिकेटर सपना देखता है। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद। आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications