Zak Crawley Reacts Shubman Gill 90 Seconds Late Remark: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दो दिन के खेल के बाद इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। दूसरे दिन जैक क्रॉली ने शानदार पारी खेली अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लॉर्ड्स में क्रॉली के साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल की बहस हो गई थी। इस पर गिल ने चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले कहा था कि इंग्लैंड के ओपनर्स ने पारी की शुरुआत के लिए आने से पहले 90 सेकंड की देरी की थी और इसी वजह से उन्हें गुस्सा आया था। अब इस मामले में क्रॉली ने अपनी बात कही है।
मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए क्रॉली ने बताया कि वह तब तक ड्रेसिंग रूम में ही रहे जब तक उन्होंने अंपायर्स को बाहर जाते नहीं देखा, जो कि उनके अनुसार मानक प्रक्रिया थी। गिल की चिंताओं को स्वीकार करते हुए, क्रॉली ने कहा कि यह स्थिति प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं, बल्कि एक गलतफहमी थी। उन्होंने मैच अधिकारियों और खेल भावना के प्रति अपना सम्मान दोहराया।
जैक क्रॉली ने क्या कहा?
इंग्लिश ओपनर ने शुभमन गिल के आरोप का जवाब देते हुए कहा,
"नहीं, यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं तब तक अपनी जगह पर बैठा रहा जब तक अंपायर बाहर नहीं हो गए। जब मैंने उन्हें बाहर जाते देखा तो मैं बाहर चला गया। मुझे पता नहीं था कि हम 90 सेकंड लेट थे, लेकिन जो हुआ सो हुआ।"
इस सीरीज में खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर रहने वाले जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाजी अटैक के सामने डटे रहे। क्रॉली ने 113 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली तथा बेन डकेट (94) के साथ 166 रनों की साझेदारी की। इसकी बदौलत ही इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के स्कोर 358 के जवाब में स्टंप्स तक 225/2 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 133 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं। देखना होगा कि तीसरे दिन का खेल किसके पक्ष में रहता है।