शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँचने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज, दिग्गजों की लिस्ट में बनाई अपनी जगह 

India Cricket WCup
शुभमन गिल ने खास रैंकिंग लिस्ट में बनाई अपनी जगह

बुधवार, 8 नवंबर को आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी किया और इसमें भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा कारनामा सामने आया। गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर रिप्लेस कर दिया और खुद नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। इस तरह यह युवा खिलाड़ी उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गया, जिन्होंने वनडे रैंकिंग में उनसे पहले नंबर 1 बनने का कारनामा किया था।

Ad

आईसीसी के पिछले अपडेट में शुभमन गिल से बाबर आज़म सिर्फ 2 अंक आगे थे। इस बीच गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाये। वहीं बाबर को एक ही पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने नाबाद 66 रन बनाये थे। वहीं, इस हफ्ते के रैंकिंग अपडेट में अब भारतीय बल्लेबाज 830 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया है, जबकि पाकिस्तानी कप्तान के 824 अंक हैं।

शुभमन गिल से पहले इन 3 भारतीय दिग्गजों ने किया है वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का कारनामा

भारत के लिए अब शुभमन गिल वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली भी ऐसा कर चुके हैं। वहीं धोनी ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 38 पारियों में ही यह कारनामा कर दिया था, जबकि गिल 41 पारियों के साथ दूसरे सबसे तेज भारतीय बने।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले 1996 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं एमएस धोनी ने 2006 में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहली बार रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाई थी। वहीं, विराट कोहली ने 2013 में पहली बार यह कारनामा किया था। अब इन दिग्गजों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications