Shubman Gill Announced Wrong Playing 11 in Toss: भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में लगातार पांचवीं बार ओवल टेस्ट में टॉस हारे हैं। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देते हुए बड़ा ब्लंडर कर दिया। दरअसल उन्होंने बताया कि टीम में तीन बदलाव हुए हैं। उनके मुताबिक अंशुल कंबोज टीम से बाहर नहीं थे। उन्होंने बताया कि बुमराह की जगह प्रसिद्ध, शार्दुल की जगह करुण और पंत की जगह जुरेल को मौका मिला है।3 नहीं चार बदलाव के साथ उतरा भारतटॉस के बाद जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें आकाशदीप को देख सभी चौंक गए। क्योंकि शुभमन गिल ने टॉस के दौरान टीम के चेंज में उनका नाम नहीं लिया था। मगर असल में उन्हें अंशुल कंबोज की जगह मौका मिला है। गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट के हीरो और लॉर्ड्स में थोड़ा सा इंजर्ड हुए आकाशदीप मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर थे। मगर अब वह फिट होकर वापस लौट चुके हैं।एक मैच खेलकर कंबोज बाहरभारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज खास प्रभावित नहीं कर पाए थे। कंबोज को इसी कारण एक मैच के बाद ही बाहर कर दिया गया है। उन्हीं की जगह ओवल टेस्ट में भारतीय कोच और कप्तान ने आकाशदीप को वापस टीम में शामिल किया है। यानी प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के रूप में भारत तीन स्पेशलिस्ट पेसर और जडेजा व सुंदर के रूप में दो बॉलिंग ऑलराउंडर्स के साथ उतरा है।दोनों टीमों की प्लेइंग 11भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बैथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, जोश टंग।