Shubman Gill Breaks Gary Sobers Record: ओवल में इंग्लैंड और भारत के पांचवां टेस्ट शुरू हो गया है। मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला है। हालांकि, पहले खेलते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दोनों ओपनर्स आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। क्रीज पर उतरकर जैसे ही उन्होंने एक रन बनाया, उसी के साथ गिल के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने विदेशी कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।शुभमन गिल ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड सोबर्स के नाम दर्ज था। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड की धरती पर खेली गए टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान 5 मैचों में 722 रन बनाए थे। वहीं, गिल इंग्लैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज में 730 से अधिक रन बना चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में ही गिल ने सोबर्स के इस रिकॉर्ड को बराबरी कर ली थी। ओवल टेस्ट में एक रन बनाते ही वह सोबर्स को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। मौजूदा सीरीज में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। वो पिछले चार मैचों में 4 शतक ठोक चुके हैं, जिसमें 269 रन की पारी भी शामिल है। इस प्रदर्शन की मदद से गिल क्रिकेट इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा चुके हैं। शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर के एक और रिकॉर्ड को किया चकनाचूर कप्तान गिल ने सीरीज में 730 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था। उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे, जबकि गिल 737* रन बना चुके हैं।