भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने हैदराबद में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रचा। अपनी इस शानदार पारी को लेकर वह चर्चा में हैं। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी इस पारी का ड्रेसिंग रूम में खास तरीके से जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बीते दिन हैदराबाद में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 12 रनों से करीबी जीत दर्ज की। मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने खतरनाक अंदाज़ में 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और नौ छक्के लगाए। गिल वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया। उनकी इस खास उपलब्धि का जश्न मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में केक काटकर मनाया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।BCCI@BCCIDouble Century Double the celebration #TeamIndia members describe @shubmangill's incredible Double Ton in Hyderabad in their own style #INDvNZ11966711Double Century ✅Double the celebration 👌#TeamIndia members describe @shubmangill's incredible Double Ton in Hyderabad in their own style 😎#INDvNZ https://t.co/UTf7oOJds4इस सेलिब्रेशन के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ स्टाफ मेंबर भी नजर आये। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों सहित बाकी के स्टाफ मेंबरों ने उनकी इस पारी की तारीफ अपने अंदाज़ में की।हार्दिक पांड्या ने गिल की तारीफ करते हुए कहा,अवास्तविक! मैंने अपने जीवन में अब तक की सबसे अच्छी पारियों में से एक देखी है। भले ही वह दोहरा शतक न बनाता, फिर भी यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक होती इतने ग्रेस के साथ उन्होंने जो शॉट खेले वे सहज थे। उनको दोहरा शतक पूरा करते देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी खुलकर गिल की पारी की सराहना की। उन्होंने कहा,मैं इसे उत्कृष्ट कहूंगा क्योंकि अगला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 भी नहीं था और तथ्य यह है कि उन्होंने बहुत उच्च स्तर पर दोहरा शतक बनाया। मुझे लगता है वह आज पूरी तरह से अपने तत्व में थे और उन्होंने दिखाया कि, क्यों इतने सारे लोग वर्षों से उनके बारे में इतनी बड़ी बातें कह रहे हैं। मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह इस पर निर्माण करेंगे। आज उन्हें बल्लेबाजी करते देखना सौभाग्य की बात थी। यह एक शानदार पारी थी।भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,गिल अपनी काबिलयत के अनुसार सफलता हासिल कर रहे हैं और अभी बहुत आगे जाना है।