शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, अपने 50वें वनडे में किया ऐतिहासिक कारनामा; दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को पछाड़ा 

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Shubman Gill fastest to 2500 ODI Runs: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेल रही है। इस सीरीज पर भारत ने पहले ही कब्जा जमा लिया है और अब उसकी नजर 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पिछले मैच के शतकवीर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शुरुआत में ही चलता किया। हालांकि, इसके बाद उपकप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और खबर लिखे जाने तक स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया था। इस दौरान गिल ने अपने वनडे करियर के 2500 रन भी पूरे किए और उन्होंने यह कारनामा किसी भी अन्य खिलाड़ी द्वारा सबसे कम पारियों में किया है।

Ad

वनडे में 50 पारियों में 2500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी लेकिन इसके बाद उन्हें कुछ नियमित रूप से इस फॉर्मेट में मौके नहीं मिले। हालांकि, बाद में जब उन्हें रेगुलर चांस दिया गया तो वह जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आए और इसके कारण अनुभवी शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया। गिल ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में ही किया है और इसी वजह से वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में सिर्फ 50 पारियों में 2500 रन पूरा करने का कारनामा किया है।

Ad

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 2500 रन शानदार अंदाज में पूरे किए। गिल ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जबरदस्त स्ट्रैट ड्राइव खेली और सामने की तरफ चौका लगाकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

शुभमन गिल ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने के मामले में शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला को पछाड़ा है। अमला ने अपने करियर में जबरदस्त निरंतरता के साथ वनडे में रन बनाए थे और सिर्फ 53 मैचों में ढाई हजार रन पूरा करने का कारनामा किया था लेकिन अब उन्हें गिल ने पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें अपने 50वें मैच में ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications