Shubman Gill's father reaction on his son century: चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान शतक का लुत्फ गिल के पिता ने भी लिया, जो चेन्नई के स्टेडियम में मौजूद रहे। गिल के शतक पूरा करने पर उनके पिता ने अपने स्थान पर खड़े होकर जमकर तालियां बजाई। दूसरी पारी में जल्दी विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाला और लाजवाब फॉर्म में बल्लेबाजी की। गिल के बल्ले से 119 रन की नाबाद पारी निकली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के जड़े। अपने बेटे के शतक पर शुभमन के पिता वायरल वीडियो में काफी गर्व महसूस करते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postगिल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक जड़ा है। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन का विशाल टारगेट रखा है। इस बड़े स्कोर तक भारत को पहुंचाने में गिल के अलावा ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई। पंत ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। एक समय जब टीम इंडिया ने 67 रन पर 3 विकेट खो दिए थे, तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी सस्ते में निपट जाएगी लेकिन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भी शतक जड़ा था।भारत के लिए साल 2024 में शुभमन गिल के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतकसाल 2024 टेस्ट के दृष्टिकोण से शुभमन गिल के लिए शानदार रहा है। गिल का इस साल में यह तीसरा शतक है। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे बाद, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के नाम 2-2 शतक दर्ज हैं। यही ही नहीं गिल ने अपनी इस पारी के दम पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। 2022 के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल ने सबसे ज्यादा 12 शतक लगाए हैं और पहले नंबर पर आ गए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आजम के नाम 11 शतक हैं।