Shubman Gill and Gautam Gambhir Mistake of Changing Batting Order: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट बेहद रोमांचक और अपने अंतिम मोड़ के नजदीक खड़ा है। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम बुरी तरह स्ट्रगल करती दिखी और उसने 82 पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। पांचवें दिन की शुरुआत में एक के बाद एक भारत के तीन विकेट गिरे। इसी दौरान भारत के ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने शायद एक बड़ी चूक कर दी बैटिंग क्रम को लेकर। क्या थी वो बड़ी गलती?दरअसल जिस वक्त केएल राहुल आउट हुए उस वक्त बैटिंग ऑर्डर के हिसाब से नितीश रेड्डी को आना चाहिए था। पहली पारी में भी वह वाशिंगटन सुंदर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे। अगर वो उस वक्त आते तो राइट और लेफ्ट कॉम्बिनेशन भी होता जिससे गेंदबाज की लय बिगड़ सकती थी। मगर बिना सोचे-समझे शायद रेड्डी से पहले वाशिंगटन को भेजने का फैसला किया गया। नतीजा यह था कि सुंदर बिना खाता खोले ही जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। यह चूक भारतीय टीम की हार का एक बड़ा कारण बन सकती है। गौरतलब है कि पहली पारी में भी रेड्डी और जडेजा की जोड़ी ने इंग्लैंड को परेशान किया था और एकसाथ 70 से ऊपर की साझेदारी की थी। मगर शायद भारतीय कप्तान और कोच से यह बड़ी चूक हो गई है।बेहद मुश्किल में टीम इंडियाभारतीय टीम खबर लिखे जाने तक बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। आखिरी जोड़ी के रूप में नितीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा मैदान पर थे। भारत का स्कोर था 94 रन। जीत के लिए टीम को 99 रन और बनाने थे। जबकि इंग्लैंड की टीम जो घातक गेंदबाजी कर रही है उसे सिर्फ तीन विकेट चाहिए हैं। यहां से भारत की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है। अगर यह जोड़ी यहां से मैच निकाल लेती है तो इतिहास में अपना नाम अमर कर लेगी।