5 खिलाड़ी जो रचिन रवींद्र के साथ खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप, स्टार भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

Neeraj
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Stars who played U19 world cup with Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड की टीम के सबसे बेहतरीन युवा टैलेंट बनकर सामने आए हैं। 32 वनडे में उन्होंने 44.29 की औसत के साथ 1196 रन बना दिए हैं जिसमें पांच शतक शामिल रहे। चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह अब तक दो शतक लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल में कीवी टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। 2016 और 2018 में वह दो बार अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जो रवींद्र के साथ अंडर-19 विश्व कप खेला और आज अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं।

Ad

#5 शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान की वर्तमान तेज गेंदबाजी लाइनअप के अगुआ शाहीन अफरीदी ने 2018 का अंडर-19 विश्व कप खेला था। उन्होंने 12 विकेट लिए थे और पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। शाहीन ने आयरलैंड के खिलाफ 15 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।

#4 शुभमन गिल

2018 में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले गिल आज तीनों फॉर्मेट में भारत के काफी अहम बल्लेबाज बन चुके हैं। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलते हुए गिल ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 372 रन बनाकर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे।

Ad

गिल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी जिससे भारत ने 203 रनों से मैच जीता था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी। भारत ने खिताब अपने नाम किया था।

#3 सैम करन

इंग्लैंड के लिए 2016 में ही सैम करन ने भी अपने ऑलराउंडर स्किल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 201 रन बनाने के साथ ही छह विकेट भी अपने नाम किए थे। करन के प्रदर्शन से ही इंग्लैंड क्वार्टरफाइनल में गई थी जहां उन्हें श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी।

#2 राशिद खान

वर्तमान समय में दुनिया के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक राशिद खान ने 2016 में अफगानिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था। राशिद ने टूर्नामेंट में 10 विकेट लिए थे, लेकिन फिर भी उनकी टीम तीन में से केवल एक ही मैच जीतकर पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।

#1 ऋषभ पंत

2016 के अंडर-19 विश्व कप में ऋषभ पंत ने इशान किशन के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने 44.50 की औसत के साथ टूर्नामेंट में 267 रन बनाए थे। नामीबिया के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। उनके प्रदर्शन से टीम फाइनल तक तो गई थी, लेकिन वहां वेस्टइंडीज से हार गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications