ENG vs IND Lord's Test: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लीड्स और एजबेस्टन में खेले गए मैचों किए बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब सबकी नजर गुरुवार (10 जुलाई) से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट पर टिकी हुई है। इस मैच में दोनों ही टीमों का प्रयास जीत के साथ सीरीज में बढ़त लेने का होगा। इंग्लैंड के लिए वापसी काफी जरूरी है, अन्यथा उसके लिए सीरीज बचाना काफी मुश्किल हो जाएगा।भारत की तरफ से कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं और उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा टीम इंडिया को मिला है। ऐसा ही कुछ लॉर्ड्स में भी देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।3. आकाशदीपभारत को दूसरा टेस्ट जिताने में तेज गेंदबाज आकाशदीप की भूमिका बहुत ही अहम रही, जिन्होंने मैच में 10 विकेट हॉल लेकर धमाल मचा दिया। आकाशदीप ने पहली पारी में 4 और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। उनकी कहर बरपाती गेंदों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और अपना विकेट गंवाते गए। अब ऐसा ही प्रदर्शन यह पेसर लॉर्ड्स में भी करना चाहेगा। ऐसे में इंग्लैंड के लिए आकाशदीप बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।2. जसप्रीत बुमराह भारत ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया था लेकिन अब बुमराह की वापसी तीसरे मैच में होने वाली है। कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे मैच के बाद ही बता दिया था कि बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे और इस तेज गेंदबाज ने अभ्यास सत्र में भी अपनी तैयारी से संकेत दे दिया कि वह धमाल मचाने को तैयार हैं। बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला था। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर वह बड़ी चुनौती बन सकते हैं।1. शुभमन गिलइंग्लैंड के लिए भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं, जिन्होंने बल्ले के साथ अभी तक दोनों ही टेस्ट में जमकर रन बनाए हैं। गिल ने लीड्स में शतक बनाया था और इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था। फिर दूसरी पारी में उनके बल्ले से शतकीय पारी आई थी। इस तरह वह सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाजों को गिल का तोड़ खोजना होगा।