ICC रैंकिंग में शुभमन गिल की बादशाहत कायम, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने भी लगाई लंबी छलांग

ICC ODI Ranking,  Michael Bracewell, Shubman Gill, Shubman Gill Ranking
शुूभमन गिल और माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड टीम के साथ

Shubman Gill on Top ICC Men's ODI Ranking : आईपीएल 2025 के मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल की वजह से इंटरनेशनल मुकाबले बिल्कुल भी नहीं हो रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज हुई थी जिसका समापन हो चुका है। अब इस वनडे सीरीज के बाद आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा कायम है और वो टॉप पर चल रहे हैं।

Ad

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है और अब वो 5वें पायदान पर आ गए हैं। माइकल ब्रेसवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था। उन्होंने 85 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए थे और इसी वजह से ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-5 में उन्होंने जगह बना ली है। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्हें 12 स्थान का फायदा हुआ है और वो 89वें पोजिशन पर आ गए हैं।

शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में टॉप पर कायम

न्यूजीलैंड के बेन सियर्स को गेंदबाजों की रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कुल मिलाकर तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे और इसी वजह से 64 स्थान की छलांग उन्होंने लगाई है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बैटिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है और अब वो 21वें पायदान पर आ गए हैं। आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी की कैटेगरी में भारत के शुभमन गिल पहले स्थान पर कायम हैं। गिल काफी समय से टॉप मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली 5वें नंबर पर मौजूद हैं। इस तरह टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

अगर वनडे में गेंदबाजों के रैंकिंग की बात करें तो भारत के कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर हैं। जबकि श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा पहले पायदान पर मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा 9वें नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications