'मेरा सेलेक्शन इसलिए नहीं हुआ था क्योंकि...',शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Net Session - Source: Getty
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी

Shubman Gill on World Cup Snub : श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुभमम गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की कैटेगरी में रखा गया था। इसको लेकर शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टी20 में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।

Ad

आईपीएल 2024 के दौरान शुभमन गिल का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। इसी वजह से जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उनका सेलेक्शन नहीं किया गया। उनकी बजाय यशस्वी जायसवाल को मेन टीम में जगह दी गई। शुभमन गिल को सिर्फ रिजर्व कैटेगरी वाले प्लेयर्स में रखा गया।

मेरा प्रदर्शन टी20 में अच्छा नहीं रहा था - शुभमन गिल

अब श्रीलंका सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है। सीरीज के आगाज से पहले जब गिल से टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

अगर वर्ल्ड कप सेलेक्शन की बात करें तो मेरे हिसाब से उससे पहले टी20 इंटरनेशनल में मेरा परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। मैंने जितना उम्मीद की थी, खुद उतना बेहतर नहीं कर पाया था। हालांकि अब अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हम 30-40 मैच खेलने हैं और मेरा फोकस एक बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस पर रहेगा।

शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर होने वाली दोनों सीरीज का उप कप्तान घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल को अब टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। श्रीलंका दौरे का अंत 7 अगस्त को होने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मैच से होगा। इसके 40 दिन बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगी। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। ऐसे में इन दो घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान चुना जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications