'दुबई हो या अहमदाबाद, शुभमन गिल जिंदाबाद,' युवा बल्लेबाज ने शतकीय पारी से जीता फैंस का दिल; जोरदार रिएक्शंस आए सामने 

Photo Credit: X@GaurangBhardwa1
Photo Credit: X@GaurangBhardwa1

Fans Reactions on Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट करारी शिकस्त दी है, जिसमें शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। गिल ने जबरदस्त शतक ठोका। उन्होंने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Ad

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदय ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए।

जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को गिल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 46.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। गिल की मैच जिताऊ पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

शुभमन गिल की शतकीय पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(आराम से भाई जनरेशन टैलेंट है शुभमन गिल।)

Ad

(एक और दिन, शुभमन गिल का एक और शतक।)

Ad

(शुभमन गिल वाकई बल्ले से आग उगल रहे हैं। उनकी निरंतरता और प्रतिभा चमक रही है। उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है।)

Ad

(टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली जीत। यह जीत आसान नहीं थी। शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए मौके का फायदा उठाया।)

Ad

(शुभमन गिल ने लगातार दो शतक लगाए और भारी दबाव एवं कठिन पिच पर अविश्वसनीय पारी खेली।)

Ad

(शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्टार बनने के लिए तैयार।)

Ad

(भारतीय टीम के लिए अभियान की क्या शानदार शुरुआत हुई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बल्ले से और शमी, अक्षर ने गेंद से कमाल दिखाया।)

Ad

(दुबई हो या अहमदाबाद शुभमन गिल जिंदाबाद।)

(रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गई 133 रन की पारी और शुभमन गिल की बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 101 रन की पारी एक जैसी थी। बस फर्क इतना है कि आज रोहित शुभमन का साथ देने के लिए मौजूद थे, लेकिन सिडनी में रोहित को कोई सपोर्ट नहीं मिला, जिसकी वजह से भारत वह मैच हार गया था।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications