शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाने के बाद दिया बड़ा बयान

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
शुभमन गिल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे दिन 110 रन बनाए

भारत (India Cricket team) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक जमाया। गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 110 रन बनाए।

Ad

अपने करियर का पहला टेस्‍ट शतक जमाने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि उन्‍होंने फील्ड के मुताबिक अपना खेल खेला और उन्‍हें निजी तौर पर लगा कि पहला शतक लंबे समय से उनके लिए आ रहा था।

शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्‍कोर पर घोषित की और बांग्‍लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। चटगांव में जारी टेस्‍ट के तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक बांग्‍लादेश ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं।

शुभमन गिल ने दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद कहा, 'मेरा निजी तौर पर विचार है कि लंबे समय से यह शतक आ रहा था। आज मुश्किल स्थिति को दूर रखने के बारे में सब था। जब मैं 90 पर बल्‍लेबाजी कर रहा था तो कोई अलग विचार नहीं थे। मेरे लिए फील्‍ड के मुताबिक खेलना जरूरी था और रन बनाना। यह बस संकेत की बात थी कि कुछ चौके जमाकर शतक जल्‍दी बना पाया।'

गिल ने कहा कि यह शतक उनके और उनके परिवार के लिए काफी मायने रखता है और उन्‍होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ी के लिए पहला शतक जमाना हमेशा विशेष होता है।

उन्‍होंने कहा, 'जब गेंदबाज राउंड द विकेट से गेंदबाजी करता है तो थर्ड मैन और प्‍वाइंट के बीच गैप होता है। मैं पूरी पारी के दौरान ऐसा शॉट नहीं खेला। जब फील्‍डर्स अंदर आए तो मैंने हवाई शॉट खेले। जब लंच हुआ तब मैं करीब 13 रन पर खेल रहा था। जब मैंने 100 गेंदों का सामना किया तो 70 कुछ रन बना चुका था। आपको पता होना चाहिए कि कब आक्रमण करना है। यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्‍तों के लिए काफी मायने रखता है, जिन्‍होंने मेरा समर्थन किया। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए विशेष पल होता है।'

भारत और बांग्‍लादेश के बीच चौथे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्‍मीद है। मेजबान टीम को जीत के लिए 471 रन बनाने हैं जबकि भारतीय टीम जीत से 10 विकेट दूर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications