अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल से है शुभमन गिल का कंपटीशन? भारतीय उप कप्तान ने दिया ये जवाब

India v Australia: Final - ICC Men
शुभमन गिल ने यशस्वी और अभिषेक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Abhishek Sharma vs Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड को एकतरफा हराया था। अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि दोनों ही युवा खिलाड़ियों से उनका आपस में कोई भी कंपटीशन नहीं है।

Ad

दरसअल अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तीनों ही टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी20 टीम में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। वनडे में शुभमन गिल लगातार खेलते हैं और यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट टीम में लगातार ओपन किया है। हालांकि जिस तरह से अभिषेक शर्मा टी20 में इस वक्त खेल रहे हैं, उसे देखते हुए बाकी प्लेयर्स के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों एक ही स्टेट पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल चुके हैं।

शुभमन गिल ने दोनों युवा प्लेयर्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हालांकि शुभमन गिल का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा से उनका किसी भी तरह से कोई भी कंपटीशन नहीं है। उन्होंने कहा,

अभिषेक शर्मा मेरे बचपन के दोस्त हैं और यशस्वी जायसवाल भी अच्छे मित्र हैं। मुझे नहीं लगता है कि हमारे बीच ऐसा कोई कंपटीशन है। निश्चित तौर पर जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो फिर हर एक मैच में परफॉर्म करना चाहते हैं। लेकिन आप ऐसा नहीं सोचते हैं कि ये खिलाड़ी परफॉर्म ना करे और फ्लॉप हो जाए। आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं। इसलिए जो भी अच्छा खेलेगा आपको उसके लिए अच्छा ही लगेगा और आप उसे बधाई देंगे।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का उप कप्तान बना दिया गया है। अब गिल भारतीय टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। रोहित शर्मा के बाद उनके भारत की वनडे टीम का कप्तान बनने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications