IND vs NZ, Bengaluru Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है, जो कि बारिश के चलते 16 अक्टूबर की बजाय 17 अक्टूबर से शुरू हुआ। टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन की समस्या के चलते इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में सरफराज खान प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल रहे, जिन्होंने मौके का पूरा फायदा भी उठाया। हालांकि, अब सोचने वाली बात है कि गिल की वापसी से दूसरे टेस्ट में किस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 से पत्ता कटेगा।सरफराज खान के शतक से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशनबेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अपनी लय हासिल की और 150 रन की जबरदस्त पारी खेली। यही पारी रोहित की टेंशन बढ़ा रही है। अगर सरफराज का बल्ला दूसरी पारी में भी शांत रहता, तो रोहित उन्हें बाहर करके दूसरे मुकाबले में गिल को प्लेइंग 11 में आसानी से शामिल कर लेते। View this post on Instagram Instagram Postलेकिन अब अगर दूसरे टेस्ट में सरफराज खान ड्राप होते हैं, तो रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की भी खिल्ली उड़ना तय है। ऐसे में दूसरे टेस्ट से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा में से भी किसी एक पत्ता कट सकता है। जायसवाल दोनों पारियों में क्रमश: 13, 35 रन बना पाए। दूसरी पारी के दौरान वह एक बचकाना शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए, जिसकी उस समय बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरे नहीं उतर पा रहे। राहुल पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले। वह टीम को बीच मझदार में छोड़कर पवेलियन लौटे। उनके पास खुद को साबित करने का इससे बढ़िया मौका नहीं था।बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान तीन विकेट झटके थे। लेकिन उनका बल्ला मैच में खामोश रहा। दोनों पारियों में वो कुल 5 रन बनाने में सफल हुए। इस तरह जडेजा के प्रदर्शन को देखकर भी लगता है कि उनका भी पत्ता गिल की वापसी के बाद, दूसरे टेस्ट से कट सकता है।