Shubman Gill opens up on Karun Nair selection: विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 400 की अदभुत औसत के साथ 779 रन बनाने के बावजूद करुण नायर का भारतीय टीम में चयन नहीं होना चर्चा का विषय रहा था। उनके इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में से किसी एक के लिए नायर का चयन भारतीय टीम में जरूर होगा। हालांकि, उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। अब टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने चयनकर्ताओं के इस फैसले का बचाव किया है। गिल का कहना है की वर्तमान टीम से किसी खिलाड़ी को हटाकर नायर को लाया जाना उचित नहीं होता।इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले गिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का यह मतलब नहीं है कि भारतीय टीम में मौजूद किसी खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाए।उन्होंने कहा, करुण के लिए विजय हजारे ट्रॉफी काफी शानदार रही, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की वर्तमान टीम में से किसी खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाए। उन्होंने भी इस स्टेज तक पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच गंवाया था।लगातार बदलाव होगा तो नहीं बन पाएगी मजबूत टीम- शुभमन गिलपिछले कुछ सालों में ये देखा गया है कि भारतीय टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया जा रहे हैं। लगातार खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। इसका फायदा भी भारतीय टीम को लगातार देखने को मिल रहा है। 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल तक जाने वाली भारतीय टीम ने 2024 में बिना कोई मैच गंवाए टी-20 विश्व कप जीता था। जिन खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है उन्होंने आगे चलकर अपने प्रदर्शन से उसी भरोसे को सही भी साबित किया है। View this post on Instagram Instagram Postइस बारे में गिल ने कहा, टीम में मौजूद खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के लिए यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका चयन नहीं हो सका। हालांकि, लगातार टीम में बदलाव होने से खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस प्रभावित होगा। निरंतरता के बिना हम कभी भी मजबूत टीम नहीं बना पाएंगे।