IND vs NZ: शुभमन गिल ने किया खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखा

New Zealand v India - 2nd ODI
शुभमन गिल ने दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन की पारी खेली

भारतीय टीम (India Cricket team) के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में गिल ने दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचा था। इसके बाद शनिवार को रायपुर में शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर भारत को 8 विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Ad

109 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की थी। इस बारे में बात करते हुए गिल ने बताया कि उन्‍हें रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखने में मदद मिलती है।

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, 'मेरे पास क्रीज पर रहकर नाबाद लौटने का शानदार मौका था। हमें उम्‍मीद थी कि तेज गेंदबाजों के लिए ज्‍यादा मदद होगी। मगर पांच ओवर के बाद बल्‍लेबाजी करना आसान हो गया था। मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर ग्रिप अच्‍छी बन रही थी।'

गिल ने कहा, 'मगर यहां स्पिनर्स की गेंद टर्न हो रही थी। रोहित भाई के साथ बल्‍लेबाजी करना हमेशा से सपना था। उनके साथ बल्‍लेबाजी करते हुए काफी कुछ सीखने को मिला। मैं और इशान किशन पक्‍के यार हैं। हम मैदान के बाहर काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताते हैं। बल्‍लेबाजी में कुछ समय एकसाथ बिताकर काफी अच्‍छा लगा।'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे महज औपचारिकता भर रह गया है। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पर काबिज है। भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

बता दें कि भारत के लिए दूसरे वनडे में कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं अपनी बल्‍लेबाजी से खुश हूं। मैं अपनी सोच समान ही रखी है। मैं गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना चाहता हूं। यह करना जरूरी है ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके। मुझे पता है कि बड़ा स्‍कोर नहीं आया, लेकिन मैं जिस तरह खेल रहा हूं, उससे खुश हूं। मुझे पता है कि बड़ा स्‍कोर आने वाला है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications