भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। वह अब इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते सोमवार को सोशल मीडिया में सारा ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के पीछे की वजह शुभमन गिल और सारा अली खान का वीडियो रहा, जिसमें दोनों किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं। गिल और सारा रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। Arun@ArunTuThikHoGyaShubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter358Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter https://t.co/oEAAXqXgOzबता दें स्टाइलिश क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम इससे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ता रहा है। हालांकि, इस पर कभी न तो गिल ने और न ही सारा की ओर से कोई बात कही गई थी। गौरतलब हो कि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दौरान पहली बार सारा और गिल के बीच अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था। गिल कुछ भी करते थे तो उसे सारा से जोड़ा जाने लगा था।शानदार रहा था गिल का हालिया प्रदर्शनगिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 245 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। गिल ने पहले वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 33 रनों की पारी खेली थी। वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (130) दर्ज किया था। वह अब काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। वह पहली बार ग्लेमोर्गन की टीम से इंग्लिश काउंटी में खेलते हुए नजर आएंगे।