Shubman Gill recent instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी अपने खेल की वजह से तो कभी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। देशभर में शुभमन के लाखों फैंस हैं, जो अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी साफ जाहिर होती है।शुभमन सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करते हैं, वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। गिल के सोशल मीडिया पर 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो अन्य क्रिकेटर्स से काफी ज्यादा हैं। वह जब भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं तो कुछ ही मिनटों में उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट देखने को मिल जाते हैं। इसी कड़ी में शुभमन गिल ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख उनकी फैनगर्ल बेहद दुखी हो गई। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं। शुभमन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टशुभमन गिल ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में शुभमन हमेशा की तरह बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। फैंस भी उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, शुभमन की यह तस्वीर उनकी एक फैनगर्ल को पसंद नहीं आई। फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि हेयर कट क्यों करवाया (आगे रोने वाली इमोजी भी लगाईं)। शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उन्हें टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है। मैच के दौरान भी अक्सर गिल के फैन का क्रेजी अंदाज देखने को मिल जाता है।शुभमन गिल की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट ( photo credit: instagram/shubmangill)सारा तेंदुलकर से जुड़ता रहता है नाम शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है। उनका नाम अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला है।