Shubman Gill Run-out: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच का आयोजन लंदन के ओवल में हो रहा है। टीम इंडिया को अगर ये सीरीज ड्रॉ करवानी है, तो उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। इसके लिए शुभमन गिल की सेना अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रही। मैच में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आई हुई है। पहले दिन के दूसरे सेशन में कप्तान गिल एक बड़ी चूक हो गए , क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक रन के लिए अपना बहुमूल्य विकेट खो दिया। दरअसल, वो अपनी ही गलती की वजह से रन आउट हुए जिसका खामियाजा अब पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है।शुभमन गिल हुए रनआउटगिल का विकेट भारतीय टीम की पारी के 28वें ओवर में गिरा, जिसे इंग्लैंड की तरफ गस एटकिंसन ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद को गिल ने शॉर्ट कवर की दिशा में हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दूसरी तरफ, दूसरे एंड से साई सुदर्शन ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। गिल को इस बात जब तक पता चला, वो आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे। इसके बाद उन्होंने वापस अपने छोर पर जाने का प्रयास किया, लेकिन गस एटकिंसन ने गेंद को पकड़ते ही विकेटों में दे मारा। इस तरह गिल को रनआउट होकर पवेलियन वापस जाना पड़ा।गिल के आउट होने से टीम इंडिया को हो सकता है नुकसानगिल मौजूदा सीरीज में किस तरह की फॉर्म में हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। ओवल टेस्ट में गिल का विकेट इतनी आसानी से हासिल करके इंग्लैंड की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।उनके आउट होने से टीम इंडिया ये मैच भी गंवा सकती है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, वो भी आपको बताते हैं। दरअसल, ओवल टेस्ट से पहले सीरीज में गिल ने जब भी 20 रन के आंकड़े को पार किया था, तो वो शतक बनाकर ही रुके हैं। यह पहला मौका रहा, जब गिल 20 रन के आंकड़े को पार करने के बाद उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इस तरह देखा जाए, तो गिल के आउट होने से अब शायद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा ना कर पाए।