शुभमन गिल बने भारतीय टीम के कप्तान, यशस्वी जायसवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

Nitesh
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें यशस्वी जायसवाल समेत कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं।

Ad

इंडिया ए टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी मौका मिला है। शम्स मुलानी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसका ईनाम उन्हें मिला है। वहीं शार्दुल ठाकुर, जलज सक्सेना और शाहबाद अहमद जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं।

भारत को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरू में खेलने हैं। पहला मैच 1-4 सितंबर तक, दूसरा मैच 8-11 सितंबर तक और तीसरा मुकाबला 15-18 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी, लेकिन उसके लिए टीम का चयन अभी नहीं हुआ है।

शुभमन गिल का हालिया परफॉर्मेंस अच्छा रहा है

शुभमन गिल की अगर बात करें तो इस वक्त वो जिम्बाब्वे टूर पर हैं। उन्होंने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इससे पहले वो वेस्टइंडीज टूर पर भी गए थे, जहां उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। शम्स मुलानी की बात करें तो मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए 6 मैचों में उन्होंने 45 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में भी उन्होंने 29 विकेट चटकाए थे।

चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की पूरी टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), यश दूबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद और मनिशंकर मूरासिंह।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications