शुभमन गिल या सारा तेंदुलकर, किसके पास है ज्यादा दौलत? जानिए नेटवर्थ और एजुकेशन

sara tendulakar
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर

Sara Tendulakr and Shubman gill networth, education detail: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शुभमन गिल ने अपने खेल और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है। वह 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं। शुभमन गिल का नाम अक्सर क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है।

Ad

शुभमन गिल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं तो वहीं सारा तेंदुलकर एक मॉडल हैं। वह बड़े- बड़े ब्रांडस का विज्ञापन करती हैं। शुभमन गिल के देश भर में लाखों फैंस हैं। सारा अपनी सुंदरता से सोशल मीडिया पर राज करती हैं। इसी कड़ी में आज आपको सारा तेंदुलकर और क्रिकेटर शुभमन गिल की नेटवर्थ और एजुकेशन के बारे में बताएंगे। किसी चीज में सारा आगे हैं तो किसी में शुभमन गिल, सारा से काफी आगे हैं।

12वीं तक पढ़ें हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल की कुल संपत्ति करीब ₹32 करोड़ है। शुभमन गिल ने यह कमाई क्रिकेट और ब्रांड्स से की है। प्रमोशन के जरिए तो शुभमन गिल करोड़ों की कमाई करते हैं। शुभमन गिल का 2024 बीसीसीआई सेंटल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में प्रमोशन हुआ। वहीं शुभमन की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा पूरी की है। शुभमन गिल ने बारहवीं तक पढ़ाई की है।

Ad

सारा तेंदुलकर ने मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद फैशन को चुना

जबकि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। इतना ही नहीं सारा अपने फैशन सेंस और सुंदरता से बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। वहीं सारा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सारा की अनुमानित कुल संपत्ति 50 लाख से 1 करोड़ रुपये है। वह सारा तेंदुलकर शॉप नामक एक ऑनलाइन स्टोर भी चलाती हैं। इसके अलावा, उन्हें भारत में कोरियाई ब्यूटी ब्रांड लेनीज का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। सारा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मास्टर डिग्री हासिल की। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सारा ने फैशन की दुनिया में कदम रखा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications