पंजाब किंग्स के दिग्गज ने चुने 3-3 फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज, 2 भारतीय और 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल

 सिकंदर रजा ने जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को बताया अपना फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज
सिकंदर रजा ने जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को बताया अपना फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज

Punjab Kings All Rounder Sikandar Raza picks Favorite Batsmen and Bowlers: जिम्बाब्वे टी20 टीम (Zimbabwe Cricket Team) के कप्तान सिकंदर रजा अपने ऑलराउंड खेल के चलते विश्व भर में प्रसिद्ध है। वह दुनिया भर में चल रही टी10 और टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं, साथ ही आईपीएल में भी वह पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। सिकंदर रजा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने दर्शकों के सवालों के जवाब दिए, जहां उनसे उनके फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया। सिकंदर रजा ने अपने पसंद के 3 गेंदबाज और 3 बल्लेबाज चुने जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Ad

जसप्रीत बुमराह समेत 2 और दिग्गज गेंदबाज हैं रजा के फेवरेट

सिकंदर रजा ने एक्स पर #ASKSRB करके एक अभियान चलाया जहाँ उनसे एक फैन ने पूछा कि, 'आपका फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज कौन है? दायें हाथ के बल्लेबाज ने इस फैन का रिप्लाई देते हुए पहले गेंदबाजों का नाम लिया और लिखा कि, 'नरेन, बुमराह और शाहीन।' बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाजों में से एक सुनील नरेन का नाम उन्होंने पहले लिखा, फिर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उन्होंने अपना फेवरेट बताया तो अंतिम में उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया। दिलचस्प बात ये है कि सिकंदर रजा का गेंदबाजी एक्शन भी सुनील नरेन से मिलता जुलता है।

सिकंदर रजा ने बताये अपने फेवरेट बल्लेबाज

सिकंदर रजा ने इसी ट्वीट में रिप्लाई करते हुए आगे कहा कि, 'मेरे फेवरेट बल्लेबाजों में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक, जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। बता दें कि सिकंदर रजा ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में जिम्बाब्वे टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को मात दी थी लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीतते हुए सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया था।

सिकंदर रजा फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। वह मेनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन उनकी टीम को अभी तक सभी 3 मैच में हार मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications