आयरलैंड क्रिकेट के साथ सबसे बुरा क्‍या हुआ? न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy - Twitter)
आयरलैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy - Twitter)

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी जब उन्‍होंने आयरलैंड क्रिकेट (Ireland Cricket Team) के स्‍तर पर विवादित बयान दिया। साइमन डूल ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि आयरलैंड क्रिकेट टेस्‍ट स्‍तर पाने के बाद बुरे हाल में चला गया। पूर्व कीवी क्रिकेटर के बयान ने क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है।

Ad

साइमन डूल ने कहा, 'मेरे कुछ फैंस संभवत: कम होने वाले हैं, लेकिन आयरलैंड क्रिकेट के साथ सबसे बुरा हुआ कि उन्‍हें टेस्‍ट स्‍तर प्राप्‍त हुआ।'

डूल का यह बयान जरूर कुछ लोगों को हैरानी भरा लगा, लेकिन कमेंटेटर ने आयरलैंड क्रिकेट के भविष्‍य पर चिंता जताते हुए यह बात कही।

साइमन डूल ने अपनी बात को समझाते हुए कहा, 'यह सुनने में जरूर अजीब लगेगा क्‍योंकि आप अपने आप को सर्वश्रेष्‍ठ के सामने आंकना चाहते हैं। कुछ खिलाड़‍ियों के लिए टेस्‍ट क्रिकेट खेलना सबकुछ होता है। आने वाले 15-20 सालों में इसके मायने नहीं बचने वाले हैं।'

डूल का कहने का मतलब यह था कि आयरलैंड क्रिकेट अपने चरम पर था, जब उसके खिलाड़ी सक्रिय रूप से काउंटी क्रिकेट में खेलते थे। उनका मानना है कि ब्रिटेन में उच्‍च स्‍तर के क्रिकेट से आयरिश टीम को सफलता मिली।

उन्‍होंने कहा, 'आयरलैंड क्रिकेट तब अपने चरम पर था, जब उसके खिलाड़ी सक्रिय रूप से काउंटी क्रिकेट में हिस्‍सा ले रहे थे। जब वो अपने सर्वश्रेष्‍ठ पर थे तो उनके ज्‍यादातर खिलाड़ी ब्रिटेन में उच्‍च स्‍तर की क्रिकेट खेल रहे थे।'

साइमन डूल ने बताया कि आयरलैंड टीम में इस समय अनुभव और ज्ञान की कमी है कि टीम निरंतर जीत दर्ज कर सके। उन्‍होंने कहा, 'आयरलैंड टीम में अब वो बात नहीं है। पहले के समय में टीम के पास ऐसे जुनूनी खिलाड़ी थे, जो जानते थे कि किसी भी स्थिति से निकलकर जीत कैसे हासिल करनी है।'

साइमन डूल के बयान ने आयरलैंड के टेस्‍ट भविष्‍य पर बहस छेड़ी और अब देखना होगा कि आने वाले सालों में आयरिश क्रिकेट पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications