पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब उनके शतक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और पीएसएल में कमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने बाबर आजम के शतक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने टीम का स्कोर तेजी से बनाने की बजाय केवल अपने शतक की तरफ ध्यान दिया।पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को हुए मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हरा दिया और लीग में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई। पहले खेलते हुए पेशावर ने 2 विकेट पर 240 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा ने दस गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर 243 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।शतक लगाने के बावजूद बाबर आजम के ऊपर पूर्व खिलाड़ी ने उठाए सवालपेशावर जाल्मी की तरफ से कप्तान बाबर आज़म ने 60 गेंदों में शतक जमा दिया और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद जेसन रॉय ने क्वेटा के लिए शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। वहीं अब बाबर आजम की शतकीय पारी पर सवाल उठ रहे हैं। साइमन डूल ने कमेंट्री के दौरान कहा,बाउंड्री लगाने की बजाय शतक पर ध्यान दिया जा रहा है, जबकि आपके कई विस्फोटक बल्लेबाजों का आना बाकी है। शतक लगाना काफी अच्छी बात है, आंकड़े बनाना भी अच्छी बात है लेकिन टीम सबसे पहले आनी चाहिए।Cricket Pakistan@cricketpakcompkSimon Doull still finds something to critique during Babar Azam's century 🧐Do you agree with him?#PZvsQG130571Simon Doull still finds something to critique during Babar Azam's century 🧐Do you agree with him?#PZvsQGhttps://t.co/Zpuk117kHSआपको बता दें कि बाबर आजम की कई बार उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना की जाती है। कई दिग्गजों का मानना है कि बाबर आजम उस तरह से डॉमिनेट करके नहीं खेल पाते हैं जैसा खेलना चाहिए।