'बेवकूफी भरी गेंदबाजी...',मोहम्मद सिराज की ट्रेविस हेड के खिलाफ रणनीति पर पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)

Simon Katich on Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने बैकफुट पर धकेल दिया है। मैच के पहले दिन बारिश के बाद दूसरे दिन कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ दोनों ने शतक जड़े और अपनी टीम को मजबूती दिला दी है।

Ad

भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से ट्रेविस हेड सबसे बड़ा सिर दर्द बनकर सामने आए। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और दूसरे दिन जबरदस्त शतक लगाते हुए 152 रन की बड़ी पारी खेली। इसी दौरान ट्रेविस हेड के खिलाफ मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी योजना को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने जमकर निशाना साधा।

Ad

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी प्लानिंग पर बरसे साइमन कैटिच

मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के खिलाफ एक गेंद बिना किसी थर्डमैन प्लेयर के बाउंसर डाली और उस गेंद पर हेड ने आसानी से रन बटोरे। कैटिच ने चैनल-7 पर कमेंटी के दौरान इस गेंद को बेवकूफी भरी गेंदबाजी करार देते हुए सिराज को जमकर ट्रोल किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने ऑन एयर कहा कि,

"सिराज ने जो किया वह अविश्वसनीय है क्योंकि पिछले ओवर में, उन्होंने उस जगह पर एक खिलाड़ी को रखा था और वह दौड़कर बिना फील्डर के वही गेंदबाजी कर रहे थे जिसकी योजना वे बना रहे थे। यह बेवकूफी भरी क्रिकेट है।"

बिना फील्डर के बाउंसर डालने की योजना समझ से परे- साइमन कैटिच

इसके बाद आगे इस कंगारू खिलाड़ी ने कहा,

"उन्होंने लेग साइड पर दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने डीप पॉइंट हासिल किया। उन्होंने ट्रेविस हेड के लिए इसी योजना के तहत उस जगह पर एक खिलाड़ी को रखा था, और फिर उसके पास फील्डर नहीं था और अब वह फील्डर को वापस वहीं पर रखने जा रहा है। घोड़े भाग गए, दोस्त,"

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जहां कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन का स्कोर बना लिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications