SL vs IND: टीम इंडिया में इन 2 खिलाड़ियों को लेकर फंस सकता है पेंच, वनडे टीम की Playing 11 में कौन होगा पहली पसंद?

vishal
Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

Sri Lanka vs India ODI Series Rishabh Pant vs Shivam Dube: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज को 3-0 से जीत चुकी है। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होने वाली है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देने वाले हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया था।

Ad

जिसके बाद अब श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट मैदान वापसी कर रहे हैं। रोहित और विराट के अलावा वनडे टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी होने जा रही है। वनडे सीरीज में अब टीम इंडिया के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत होने वाले हैं। जिसके बाद अब पंत और शिवम दुबे की मध्यक्रम में जगह को लेकर पेंच फंस सकता है।

पंत और दुबे प्लेइंग इलेवन में किसको मिलेगा मौका?

श्रीलंका दौरे के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। टी20 सीरीज में दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों में किसको चुनने वाले हैं।

अगर वनडे क्रिकेट में शिवम और पंत के प्रदर्शन की बात करे तो दुबे ने अभी तक टीम इंडिया के लिए महज एक वनडे मैच खेला है। साल 2019 में शिवम दुबे ने अपना वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस मैच में दुबे ने महज 9 रन बनाए थे। जिसके बाद से उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि टी20 क्रिकेट में जरूर शिवम टीम इंडिया के लिए खेलते रहे हैं। ऐसे में अब पंत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

पंत का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 वनडे मैंच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 26 पारियों में 865 रन दर्ज हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकले। पंत ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जिसके बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और वे एक साल से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications