भारतीय टीम में 20 महीने बाद हुई स्टार बल्लेबाज की वापसी, मुख्य भूमिका में खेलता हुआ आएगा नजर

ऋषभ पंत ने साल 2022 में आखिरी बार वनडे मैच में हिस्सा लिया था
ऋषभ पंत ने साल 2022 में आखिरी बार वनडे मैच में हिस्सा लिया था

Rishabh Pant Backs in ODI Team After 20 Months: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को घोषित किया गया है, तो वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आयेंगे। भारतीय वनडे टीम में ऋषभ पंत की भी लम्बे अरसे बाद वापसी हुई। ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं और उनके साथ केएल राहुल का भी चयन एक विकेटकीपर की भूमिका में हुआ है।

Ad

20 महीने बाद वनडे खेल सकते हैं ऋषभ पंत!

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को आयोजित होगा तो 7 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जायेगा। ऋषभ पंत 20 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला शिखर धवन की कप्तानी में 30 नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद साल 2022 के अंत में उनका भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद वह मैदान से तक़रीबन 15 महीने दूर रहे लेकिन आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मैदान पर वापसी की, तो भारत के लिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मुकाबला लम्बे अरसे बाद खेला था।

टी20 वर्ल्ड कप में अपना अहम योगदान देने के बाद अब ऋषभ पंत की वनडे टीम में भी वापसी हुई है। ऋषभ पंत का वनडे फॉर्मेट में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 30 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 865 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 34.60 का रहा है। ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। ऐसे में उनसे भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications