श्रीलंका से आई बहुत बड़ी खुशखबरी! वनडे सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी; पहले मैच में मचाया था धमाल

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty

Sri Lanka vs India ODI Series, Spinner Wanindu Hasaranga ruled out Due to Injury: श्रीलंका और भारत के बीच इस समय वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। टी20 सीरीज में 3-0 से हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय पर मेजबान टीम पहला मुकाबला हार चुकी थी लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंद पर अंतिम 2 विकेट लेकर मुकाबले को टाई करवा दिया।

Ad

असलंका के अलावा श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का विकेट लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। साथ ही पहली पारी में हसरंगा ने बल्ले से भी 24 रन बनाये और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन अब वह वनडे सीरीज के बाकी मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

भारतीय टीम के लिए श्रीलंका से यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि मेजबान टीम के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा चोट के चलते अब वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा के स्थान पर जेफ्री वांडरसे को टीम में शामिल कर लिया गया है। हसरंगा ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर वह खेलते रहे। उन्होंने टी20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में 4 विकेट झटके लेकिन बल्ले से वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे।

Ad

श्रीलंका और भारत के बीच होना चाहिए था सुपर ओवर

16.3 के तहत मैच की दोनों पारियां पूरी होने के बाद भी अगर स्कोर बराबर रहता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। इसके बाद अगर सुपर ओवर बराबर होता है तो जब तक असाधारण परिस्थितियां पैदा न हों,तब तक विजेता घोषित नहीं होता और अगला सुपर ओवर खेला जाता है। यदि अगर विजेता की घोषणा करने के लिए आवश्यक सुपर ओवर खेलना या पूरा करना संभव नहीं है तो मैच बराबर हो जाएगा। यह नियम आईसीसी द्वारा पिछले साल दिसंबर में लाया गया था।

इस नियम के तहत भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में सुपर ओवर होना चाहिए था। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या अंपायर इस मैच में आईसीसी का नया नियम भूल गए थे?

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications