Women's ODI Series Dream11 Tips: श्रीलंका में 27 अप्रैल से महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है और पहले मैच में भारतीय टीम का सामना मेजबान श्रीलंका (SL-W vs IN-W) के खिलाफ कोलंबो में होगा। सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की है और सभी टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी।भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 32 महिला वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 29-2 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा लेकिन श्रीलंकाई टीम अपने घर में बड़े उलटफेर की ताक में होगी।SL-W vs IN-W के बीच मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XISri Lanka Womenचमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, विश्मि गुणारत्ने, हासिनि परेरा, कविशा दिल्हारी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनि कुलासूर्याIndia Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, काशवी गौतममैच डिटेलमैच - Sri Lanka Women vs India Womenतारीख - 27 अप्रैल 2025, 10.00 AM ISTस्थान - R.Premadasa Stadium, Colomboपिच रिपोर्टकोलंबो में सुबह का मैच देखते हुए टॉस जीतकर दोनों टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है। यहाँ पिच से स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 250 के स्कोर के आसपास रहेगी। हालाँकि इस मैच में बारिश के भी काफी ज्यादा आसार हैं।SL-W vs IN-W के बीच मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अट्टापट्टू, दीप्ति शर्मा, कविशा दिल्हारी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अरुंधति रेड्डीकप्तान - चमारी अट्टापट्टू, उपकप्तान - स्मृति मंधानाDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, विश्मि गुणारत्ने, चमारी अट्टापट्टू, दीप्ति शर्मा, कविशा दिल्हारी, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका रणवीरा, अरुंधति रेड्डीकप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - कविशा दिल्हारी