WPL 2024: 'हमारा केवल एक लक्ष्‍य था', प्‍लेऑफ का टिकट कटाने के बाद आरसीबी की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा

स्‍मृति मंधाना ने कहा कि उनकी टीम जीतकर प्‍लेऑफ में जाना चाहती थी
स्‍मृति मंधाना ने कहा कि उनकी टीम जीतकर प्‍लेऑफ में जाना चाहती थी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मंगलवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 30 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात देकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की।

Ad

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में आरसीबी ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

आरसीबी की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम का एकमात्र लक्ष्‍य मैच जीतकर प्‍लेऑफ में क्वालीफाई करना था। मैच के बाद मंधाना ने कहा, 'पिछला मैच हमने एक रन से गंवाया, जो कि अच्‍छी बात नहीं थी जबकि सभी ने जीतने का प्रयास किया था। हमारी इसी बारे में बातचीत हुई थी कि एक रन की हार हमें खराब टीम नहीं बनाती। हमने उस दिन भी अच्‍छी क्रिकेट खेली थी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने मैच के एक दिन पहले अच्‍छा ट्रेनिंग सेशन किया और वापसी करना चाहते थे। मुंबई ने शुरुआत अच्‍छी की। सजाना ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की और हेली को भी मजबूत शुरुआत मिली। हमारी टीम में शांति थी। किसी ने जल्‍दबाजी नहीं दिखाई।'

स्‍मृति मंधाना ने डब्‍ल्‍यूपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर एलिस पेरी की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी टीम ने अच्‍छा प्रयास किया और जिस तरह पेरी ने गेंदबाजी की, उसे देखना शानदार अनुभव था। हमारे आगे बढ़ने के लिए आज का मैच जरूरी था। जब से हम दिल्‍ली आए, तब से दो कड़ी शिकस्‍त झेली और हम अच्‍छी क्रिकेट खेलना चाहते थे। एलिस पेरी का आकर छह विकेट लेना शानदार था।'

आरसीबी की कप्‍तान ने साथ ही कहा, 'हमने बातचीत की थी कि आज का मुकाबला क्‍वार्टर फाइनल की तरह है। हम किसी परिदृश्‍य के बारे में नहीं सोच रहे थे। हम बस जीतकर क्वालीफाई करना चाहते थे। अगर इस मैच को बिना जीते क्वालीफाई करते तो सही नहीं होता। हम बहुत खुश हैं कि मैच जीतकर प्‍लेऑफ में जगह बनाई।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications