Smriti Mandhana started new business: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के खेल की गूंज देश से लेकर विदेश भर में हैं, महिला खिलाड़ी के देश भर में लाखों- करोड़ों फैंस हैं। स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। खेल के साथ- साथ मंधाना की खूबसूरती के भी खूब चर्चे हैं, लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। स्मृति मंधाना के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 12.1 मिलियन फॉलोअर्स है।
फैन फॉलोइंग, लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ के मामले में स्मृति मंधाना किसी से कम नहीं हैं। क्रिकेट की बदौलत स्टार खिलाड़ी तगड़ी कमाई करती हैं, क्रिकेट के साथ- साथ ब्रांड प्रमोशन और बिजनेस भी स्मृति मंधाना अच्छी खासी कमाई करती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कमाई का एक और जरिया शुरू कर दिया है। जी हां मंधाना अपने नये बिजनेस से लाखों की कमाई करने वाली हैं। आपको बताते हैं खिलाड़ी के नए बिजनेस के बारे में।
स्मृति मंधाना ने शुरू किया अपना नया बिजनेस
स्मृति मंधाना की कमाई की बात करें तो ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए वह अच्छी- खासी कमाई करती हैं। इसी के साथ उनका अपना एक कैफे भी है, जिसका नाम स्मृति मंधाना के नाम पर SM18 हैं। अपने कैफे से भी अच्छी कमाई कर लेती हैं। लेकिन, अब उन्होंने एक और बिजनेस शुरू किया है। जी हां स्मृति मंधाना ने बॉक्स क्रिकेट को अपने कैफे में स्टार्ट किया है। कैफे में टाइम स्पेंड करने के साथ- साथ फैंस क्रिकेट का भी लुफ्त उठा सकते हैं। स्मृति मंधाना ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर बॉक्स क्रिकेट की टेस्टिंग के बारे में भी बताया है।

बॉक्स क्रिकेट का मजा लेने के लिए आपको 400 रुपये प्रति घंटे देने होंगे। 400 रुपए में आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। वहीं मंधाना के कैफे और बॉक्स क्रिकेट दोनों की देखरेख उनके भाई श्रवण मंधाना करेंगे।
स्मृति मंंधाना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सिंगर और डॉयरेक्टर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं, दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। खास बात यह है कि स्मृति मंधाना ने अपने रिश्ते को छिपाया नही हैं।