Smriti Mandhana ने कॉलेज के समय ही किया टीम इंडिया में डेब्यू, क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी थीं अव्वल

smriti_mandhana
क्रिकेट के साथ- साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ( photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Smriti Mandhana Education Details: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। स्मृति का जन्म मुंबई में हुआ था। भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी ने 17 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना मात्र 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर 15 की टीम में सिलेक्ट हो गईं थी। और 11 साल की उम्र में स्मृति मंधाना ने अंडर 19 की टीम के लिए डेब्यू किया था। स्मृति बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं।

Ad

किक्रेट के साथ- साथ पढ़ाई में भी अव्वल

स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मुंबई के एक प्रसिद्ध संस्थान शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से शुरू की थी। स्मृति जब मात्र दो साल की थीं, तब उनका परिवार मुंबई से माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया था। उन्हें क्रिकेट खेलने में बहुत दिलचस्पी थी लेकिन इसकी वजह से स्मृति ने पढ़ाई को पीछे नहीं होने दिया।

Ad

क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया। उन्होंने सांगली से ही बीकॉम में एडमिशन लिया। हालांकि स्मृति को कॉलेज से छूट थी कि वह क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए जा सकती हैं। जिसके चलते पढ़ाई और क्रिकेट दोनों एक साथ हो पाया।

कॉलेज के दिनों में ही किया था डेब्यू

आपको बता दें कि कॉलेज के दिनों में ही स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट ( टी20, टेस्ट, वनडे) में अपना डेब्यू किया था। इतना ही नहीं 2018 में स्मृति मंधाना को खेलों में प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद स्मृति WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तान बनीं और 2024 में WPL का खिताब भी टीम को दिलाया।

परिवार का भी पूरा साथ मिला

क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने के लिए स्मृति को परिवार का खूब सहयोग मिला। पिता और भाई खेल में स्मृति की पूरी मदद करते थे। पिता और भाई खेल में तो स्मृति की मां उनकी डाईट और खाने- पीने का पूरा ध्यान रखती थीं। परिवार के सहयोग और खुद की मेहनत की वजह से आज स्मृति मंधाना अपने करियर के शीर्ष पर हैं। क्रिकेट के मैदान पर स्मृती छाई रहती हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications