स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी, टीम को मिली जबरदस्त जीत; दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज ने भी किया कमाल

India v Sri Lanka - ICC Women
स्मृति मंधाना ने काफी शानदार पारी खेली

Smriti Mandhana Played Good Knock WBBL 2024 : ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों वुमेंस बिग बैश लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। मंधाना वुमेंस बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स वुमेंस के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पहले खेलते हुए एडिलेड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में पर्थ की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

Ad

पर्थ स्कार्चर्स वुमेंस की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय उतना सही नहीं साबित हुआ। स्मृति मंधाना और केटी मैक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 81 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।

स्मृति मंधाना ने 29 गेंद पर शानदार 41 रन बनाए

इस दौरान मंधाना ने 29 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि केटी मैक ने 34 गेंद पर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में लौरा वोलवार्ट ने भी काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। जबकि कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 15 गेंद पर 18 रन बनाए। पर्थ के लिए अलाना किंग ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी पर्थ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 17 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। यहीं से टीम की हार तय हो गई। हालांकि इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और ब्रूक हालीडे ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सोफी डिवाइन ने 31 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। जबकि ब्रूक हालीडे ने 44 गेंद पर 6 चौके की मदद से 47 रन बनाए। निचले क्रम में अलाना किंग भी 19 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications