IND-W vs NZ-W Third ODI Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जिसे मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की। इस जीत की मदद से भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 49.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 232 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इस टारगेट को टीम इंडिया ने 44.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस जीत की हीरो स्मृति मंधाना रहीं।ब्रूक हॉलिडे ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर की धुनाईसोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। 36 के स्कोर तक मेहमान टीम ने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। सूजी बेट्स (4), लॉरेन डाउन (1) और सोफी डिवाइन (9) ने निराश किया। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर और ब्रूक हॉलिडे ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इस जोड़ी को प्रिया मिश्रा ने तोड़ा। लेकिन प्लिमर के आउट होने के बाद भी हॉलिडे ने अपना प्रहार जारी रखा। मैडी ग्रीन सिर्फ 15 रन ही बना पाईं। इसाबेला गेज ने 49 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी खेली। हॉलिडे ने 96 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनका विकेट दीप्ति शर्मा लेने में सफल रहीं। ली ताहुहू के बल्ले से 24 रन की महत्वपूर्ण पारी निकली। पूरी कीवी टीम 49.5 ओवरों में 232 रन पर ढेर हुई। भारत की ओर से ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा (3) ने झटके।स्मृति मंधाना ने ठोका शतकटारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला। भाटिया 49 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुईं। चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने उतरीं और उन्होंने बखूबी मंधाना का साथ निभाया। इस दौरान मंधाना ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक भी ठोका। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। मंधाना का विकेट हन्नाह रोवे के हिस्से में आया। हरमनप्रीत कौर ने भी बढ़िया पारी खेली और नाबाद 59 रन बनाकर लौटीं। जेमिमा रॉड्रिक्स ने 22 रन का योगदान दिया। हन्नाह रोवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्डअपनी इस शतकीय पारी की बदौलत मंधाना ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मंधाना अब वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने ये कारनामा अपनी 88वीं पारी में करके दिखाया है। वहीं, मिताली राज को 7 शतक लगाने के लिए 211 पारियां खेलनी पड़ीं।