स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इन 5 कारनामों को दिया अंजाम 

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (Photo Credit: X/@BCCIWomen)
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

Smriti Mandhana 5 big records after her hundred against Ireland in 3rd ODI: राजकोट में भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा और अंतिम मैच आज (15 जनवरी) हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और आयरलैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। भारत ने पहली बार वनडे में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया और इस फॉर्मेट में अपने सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारत को रिकॉर्ड स्कोर तक ले जाने में प्रतिका रावल (154) के साथ स्मृति मंधाना का भी योगदान रहा, जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली।

Ad

स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 135 रन बनाए। अपनी इस पारी की बदौलत मंधाना ने 5 बड़े रिकॉर्ड भी अंजाम दिए, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

Ad

5. भारतीय महिला टीम के लिए 100 प्लस की पारी में सर्वोच्च स्ट्राइक रेट

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान 168.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। यह भारतीय महिला टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा 100 या उससे ज्यादा की पारी के दौरान सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है।

4. भारत के लिए वनडे में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज

स्मृति मंधाना के नाम अब वनडे क्रिकेट में 52 छक्के दर्ज हो गए है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है।

3. भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा एक वनडे पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के

भारत के लिए किसी वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है। हरमनप्रीत ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 171 रनों की नाबाद पारी में 7 छक्के लगाए थे। वहीं मंधाना ने आज आयरलैंड के खिलाफ इतने ही छक्के लगाकर उनकी बराबरी कर ली।

2. 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली एशियाई बल्लेबाज

स्मृति मंधाना के करियर का यह 10वां वनडे शतक रहा। वह भारत के साथ-साथ एशिया की तरफ से इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली बल्लेबाज हैं। उनके बाद एशियाई बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू हैं, जिन्होंने 9 शतक बनाए हैं।

1. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक

आयरलैंड के खिलाफ शतक तक पहुंचने के लिए स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों का सहारा लिया, जो किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे सेंचुरी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज था, जिन्होंने पिछले साल 87 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications