भारतीय ओपनर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट से पहले इस शख्‍स की जमकर की तारीफ

India v Australia - T20 Series: Game 4
स्‍मृति मंधाना को इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) की उप-कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बताया कि वो घरेलू फैंस के सामने लाल गेंद क्रिकेट खेलने को लेकर उत्‍साहित हैं। मंधाना ने साथ ही हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के महत्‍व को समझाया।

Ad

भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला चार दिवसीय होगा। मैच से पहले स्‍मृति मंधाना ने सफेद जर्सी पहनने के प्रति उत्‍साह जताया और हेड कोच के अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को इससे काफी फायदा पहुंचा।

स्‍मृति मंधाना ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमने अपना आखिरी टेस्‍ट भारत में 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से काफी कुछ बदल गया है। बराबरी का वेतन लागू किया गया। मैदान में दर्शकों ने आकर मैच देखना शुरू किया। हम सभी घर में टेस्‍ट मैच खेलने को लेकर उत्‍साहित हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्‍व करना अलग भावना है।'

बाएं हाथ की बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'ओपनर के रूप में मेरी योजना यही है कि गेंद को बेहतर ढंग से देखूं। हमारे पास अमोल मजूमदार सर के रूप में अनुभवी कोच है, जिन्‍होंने काफी फर्स्‍ट-क्‍लास मैच खेले हैं। उनके अनुभव का हमें फायदा भी हो जाता है।'

भारतीय टीम सीधे टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के बाद टेस्‍ट मैच खेलने जा रही है, जिसके लिए उसे अपने खेल में कुछ चीजें जोड़नी पड़ेंगी। हालांकि, स्‍मृति मंधाना ने संकेत दिए कि वो इस बात पर दबाव नहीं डालेंगी कि चार दिवसीय मैच में कैसे शॉट खेल रही हैं। वो अपना नेचुरल खेलने पर ध्‍यान लगाएंगी।

स्‍मृति मंधाना ने कहा, मेरे अधिकांश टेस्‍ट मैच या तो सफेद गेंद टूर्नामेंट के बाद हुए या फिर दो सफेद गेंद टूर्नामेंट के बीच हुए तो मैं इस बारे में ज्‍यादा नहीं सोचती कि किस तरह के शॉट्स खेलने हैं। हमने दो दिन गेंद को स्विंग होते देखा और पाया कि यह किस तरफ जा रही है। हम उसी मुताबिक खेलेंगे। मैं इस बारे में ज्‍यादा दबाव नहीं ले रही कि किस तरह के शॉट खेलने हैं।' पता हो कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से चार दिवसीय मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications