भारतीय ओपनर का ICC Rankings में कमाल, शतक जड़ने का मिला फायदा; खतरे में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान की टॉप पोजीशन 

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Smriti Manadhana close to top spot in ICC Women's ODI Rankings: आईसीसी ने महिला रैंकिंग का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है। पिछले सप्ताह ज्यादा मैच नहीं खेले गए, जिसके कारण खिलाड़ियों की रैंकिंग में बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे और वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच के कारण भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जरूर बदलाव हुआ है। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शतकीय पारी के कारण तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह नंबर 1 पर काबिज दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट के करीब पहुंच गई हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने का स्मृति मंधाना को मिला फायदा

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीसरे वनडे में ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल किया। हालांकि, उनका कमाल टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया लेकिन व्यक्तिगत तौर पर रैंकिंग में फायदा मिल गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी से पहले वनडे रैंकिंग में मंधाना पांचवें स्थान पर थीं। सीरीज के पहले दो मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी भी नहीं आई थी। ऐसे में उन्होंने तीसरे वनडे में फॉर्म में वापसी की और अपने वनडे करियर का नौवां शतक लगाया। मंधाना ने 109 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस पारी के कारण तीन स्थान के फायदे से मंधाना दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके और टॉप पोजीशन पर काबिज लॉरा वोल्वार्ट के बीच सिर्फ 39 रेटिंग का ही अंतर रह गया है।

Ad

T20I रैंकिंग में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला फायदा

भारत अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों देशों की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की भारत ने शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को 49 रनों से हराया। इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वह छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए थे और वह दो स्थान के फायदे से गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications