"मुझे उम्‍मीद है कि उस स्‍तर तक पहुंच सकूं" - विराट कोहली से तुलना पर स्मृति मंधाना की बड़ी प्रतिक्रिया 

India v Australia - T20 Series: Game 4
स्‍मृति मंधाना डब्‍ल्‍यूपीएल में आरसीबी की कप्‍तानी करेंगी

स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) महिला टीम की कप्‍तानी करेंगी। मंधाना की टीम का पहला मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) से रविवार को होगा। मंधाना की आरसीबी में आने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना हो रही है।

Ad

स्‍मृति मंधाना ने कहा कि आरसीबी में उन्‍हें विराट कोहली से तुलना पसंद नहीं है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि कोहली ने जो हासिल किया है, वो उसके करीब भी नहीं हैं। मंधाना और कोहली दोनों का जर्सी नंबर-18 है। पिछले साल कोहली ने आरसीबी की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया था और फ्रेंचाइजी को मंधाना के रूप में जर्सी नंबर-18 की नई लीडर मिल गई है।

स्‍मृति मंधाना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं क्‍योंकि कोहली ने जो हासिल किया है, वो शानदार है। मुझे उम्‍मीद है कि उस स्‍तर तक पहुंच सकूं। मगर मैं अभी उसके आसपास भी नहीं। उन्‍होंने आरसीबी के लिए जो हासिल किया है, मैं कोशिश करूंगी कि ऐसा कर सकूं।'

विराट कोहली ने आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी के साथ महिला प्रीमियर लीग में मंधाना का कप्‍तान के रूप में परिचय कराया था। कोहली ने मंधाना का परिचय कराते हुए कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम और फैंस का समर्थन उन्‍हें मिलेगा।

कोहली ने आरसीबी के वीडियो में कहा था, 'नमस्‍कार आरसीबी फैंस। यह आपकी जर्सी नंबर-18 यहां एक विशेष घोषणा करने आया है। एक दशक से आरसीबी का नेतृत्‍व करना मेरे करियर का आनंददायी और यादगार समय रहा। एक कप्‍तान सिर्फ टीम का लीडर नहीं होता। वो ऐसा होता है जो परंपरा बनाए और उस विरासत को आगे लेकर चले, जिससे हर किसी की इज्‍जत कमा सके।'

कोहली ने आगे कहा, 'अब एक और नंबर-18 का समय है कि महिला प्रीमियर लीग में बहुत विशेष आरसीबी टीम का नेतृत्‍व करे। हां हम स्‍मृति मंधाना के बारे में बात कर रहे हैं। अच्‍छे से जाओ स्‍मृति। आपको दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ टीम और सर्वश्रेष्‍ठ फैंस का समर्थन हासिल है।'

मंधाना के लिए कप्‍तानी का अनुभव नया नहीं है। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में वो भारतीय टीम की कप्‍तानी कर चुकी हैं। मंधाना ने कहा, 'महिला प्रीमियर लीग के साथ मेरे ख्‍याल से महिला क्रिकेट के लिए शानदार समय है। हर जगह आप देख सकते हैं कि लोग कितने उत्‍सुक हैं और भारत में महिला क्रिकेट को स्‍वीकार कर रहे हैं। मेरे लिए कप्‍तानी ज्‍यादा नई नहीं है। मैं अपना पूरा अनुभव डब्‍ल्‍यूपीएल में उपयोग करूंगी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications