स्मृति मंधाना ने नेपाल के खिलाफ क्यों नहीं की बल्लेबाजी? खुद बताई बड़ी वजह 

स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म में हैं (Photo Credit: ACC)
स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म में हैं (Photo Credit: ACC)

Smriti Mandhana did not come to bat against Nepal Women: श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 का रोमांच छाया हुआ है और मंगलवार को ग्रुप ए का आखिरी मैच टीम इंडिया और नेपाल के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत की महिला टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया और लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। भारतीय बल्लेबाजों ने नेपाल के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। हालांकि, नेपाल के खिलाफ भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी नहीं की, जो इस मुकाबले में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वजह कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल रही थी। मैच के बाद, स्मृति ने खुद के बल्लेबाजी के लिए ना आने के पीछे बड़ा कारण बताया।

Ad

नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना के बजाय दयालन हेमलता पारी की शुरुआत करने आईं और इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए 122 रन की बेहतरीन शुरुआत दिलाई। शेफाली ने 81 और हेमलता ने 47 रन की पारी खेली। अच्छी शुरुआत के कारण ही भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर बनाया और फिर मुकाबले को 82 रन से अपने नाम किया।

स्मृति मंधाना ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी के लिए ना आने के पीछे की वजह का खुलासा किया और कहा,

"ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आपको ऐसे ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिलते, जहां आप बल्लेबाजी नहीं करते। अन्य सभी बल्लेबाजों के लिए लिए जरूरी गेम टाइम मिला। मध्यक्रम ने पिछले मैचों में बल्लेबाजी नहीं की है। परिस्थितियां अलग थीं और गेम टाइम हमेशा ही अच्छा होता है। मध्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी ज्यादा मौका नहीं मिला था, इसलिए अच्छा है कि उन्हें कुछ गेम टाइम मिला।"

नेपाल टीम की भी तारीफ की

स्मृति मंधाना ने नेपाल टीम को भी सराहा और कहा,

"नेपाल के खिलाड़ियों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान थी, कभी-कभी हम जितना क्रिकेट खेलते हैं उससे हम खेल का लुत्फ उठाना भूल जाते हैं, उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला और उम्मीद है कि वे सुधार करते रहेंगे और हमें उनके खिलाफ अक्सर खेलने का मौका मिलेगा।"

मुकाबले की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178/3 का स्कोर बनाया था, जवाब में नेपाल की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 96/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह भारतीय टीम को 82 रन से जीत मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications