Smriti Mandhana Ganesh Chaturthi Celebration: आज पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। विशेष रूप से यह मुंबई का त्योहार है, लेकिन अब यह त्योहार हर शहर में मनाया जाने लगा है। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक सभी भक्ति में डूबे हुए नजर आए।सभी ने इंस्टाग्राम स्टोरी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने घर के गणपत्ति बप्पा के दर्शन कराए। इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी नजर आए। वैसे तो पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना हमेशा हर मौके पर साथ रहते हैं और दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।स्मृति मंधाना अपने घर में लाईं गणेश जी की मूर्ति स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने घर को सजा-धजा कर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की। स्मृति अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ गणपत्ति बप्पा की मूर्ति लाईं और स्थापित की। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल भी साथ नजर आई। स्मृति मंधाना और पलाश दोनों ने सोशल मीडिया पर स्थापना की तस्वीरें भी शेयर की हैं।स्मृति मंधाना ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/smriti_mandhana,palash_muchhalभारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी अपने घर में गणेश जी स्थापना की। युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने स्थापना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। View this post on Instagram Instagram Postसचिन तेंदुलकर ने भी शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टवहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्थापना का वीडियो शेयर किया जिसकी वह अपने घर पर गणेश जी आरती पूजा कर रहे हैं। उनके साथ पूजा के दौरान अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कैप्शन लिखा “विघ्नहर्ता... गजानना... मूषकवाहना” जैसे हम अपने घरों में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं, वह सभी बाधाओं को दूर करें और हमारे जीवन को खुशी और समृद्धि से भर दें। तुम्हा सर्वांना गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश जी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि घर की याद आ रही है। वह इन दिनों अपने घर से दूर हैं।