ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट का अयोजन यूएई में हो रहा है। पहले इसे बांग्लादेश में खेला जाना था लेकिन वहां चली रही अशांति के कारण आईसीसी ने टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया। महिला टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय टीम भी शामिल है। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड है। ऐसे में इस ग्रुप में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए बिलकुल भी मामला आसान नहीं रहने वाला है।हालांकि, भारतीय टीम के पास भी कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, जो विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकती हैं। इसी वजह से अन्य टीमों के लिए भारतीय टीम एक बड़ी चुनौती होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बना सकती हैं। इस मामले दो ओपनर भी शामिल हैं।3. शेफाली वर्मा View this post on Instagram Instagram Postभारतीय टीम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अलग पहचान बनाने वाली शेफाली वर्मा पर इस बार भी पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी है। इस बल्लेबाज ने साल 2020 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था और अब तक दो संस्करण खेल चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 मैच में 134.51 के स्ट्राइक रेट से 265 रन आए हैं। शेफाली वार्म-अप मैचों में कुछ खास नहीं कर पाईं लेकिन उससे पहले उनका फॉर्म काफी अच्छा रहा है। इसी वजह से यूएई की पिचों पर उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।2. जेमिमा रोड्रिग्सइस लिस्ट में दूसरा नाम जेमिमा रोड्रिग्स का है, जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वार्म-अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी शानदार लय का परिचय दिया। रोड्रिग्स के पास मुश्किल स्थिति में संभलकर खेलने और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने की कला है। इसी वजह से वह यूएई की पिचों पर कारगर साबित हो सकती हैं।1. स्मृति मंधाना View this post on Instagram Instagram Postशेफाली वर्मा की जोड़ीदार स्मृति मंधाना को टीम इंडिया की सबसे बड़ी रन मशीन माना जाता है। मंधाना पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी और अगर उनका बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया की खिताब जीतने की राह आसान हो सकती है।