Fan reaction on Smriti Mandhana instagram post: भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। इस जीत में स्मृति मंधाना का शानदार शतक भी शामिल रहा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम न्यूजीलैंड द्वारा 233 रनों के टारगेट को पूरा करने में सफल रही।स्मृति मंधाना को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वहीं दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इस शानदार जीत से हर कोई बेहद खुश है। इसी कड़ी में स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर विनर टीम के साथ तस्वीर शेयर की, जिस पर फैंस शानदार जीत के लिए टीम को बधाई दे रहे हैं लेकिन कुछ फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की हार की वजह से तंज भी कस रहे हैं। स्मृति मंधाना की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने लिए मजेस्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें सभी भारतीय खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी नजर आ रहा है। मंधाना ने पोस्ट के कैप्शन में दो ब्लू हार्ट की इमोजी भी लगाई हैं। ज्यादातर फैंस जीत के लिए बधाई दे रहे हैं लेकिन कुछ ने मजे ले लिए। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने मजे लेते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि अरे वर्ल्ड कप में क्या हो जाता है तुम लोगों को (आगे हसंने वाली इमोजी शेयर की है)। फैन का यह कमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 की हार की तरफ इशारा कर रहा है। क्योकि इसमें भारतीय महिला टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। स्मृति मंधाना की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/smriti_mandhana)भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। टूर्नामेंट के दौरान ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण में भारत के आगे जाने का रास्ता पाकिस्तान की जीत पर निर्भर था लेकिन न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता और इसके बाद इन दोनों ही एशियाई टीमों को बाहर कर दिया।