Fan asked Smriti Mandhana a question her marriage: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन में से दो मैचों में मंधाना ने टीम की कप्तानी भी की जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैचों में लगातार अर्धशतक भी लगाया। जिसके चलते मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए। स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। स्मृति मंधाना की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी बीच मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देख एक फैन ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खास सवाल पूछा है। आपको बताते हैं क्या है वह सवाल।फैन ने स्मति मंंधाना से पूछा शादी से जुड़ा सवालस्मृति मंधाना ने शुक्रवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। मंधाना ने पोस्ट पर अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कूल लुक में नजर आ रही हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो उनके शानदार खेल की। वहीं एक फैन ने स्मृति से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि शादी कब कर रहे हो आप (आगे हंसने वाली इमोजी लगाई)। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि स्मृति मंधाना सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटी में से एक है। उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधाना के 11.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। स्मृति की निजी जिंदगी की बात करें तो वो और पलाश मुच्छल पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पलाश भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जो कि कई बॉलीवुड गाने कंपोज कर चुके हैं। पलाश मुच्छल की बड़ी बहन पलक मुच्छल भी बॉलीवुड सिंगर हैं और उन्होंने कई मशहूर गाने गाए हैं। पलक ने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों के गाने में अपनी आवाज दी है।