Womens T20 Challenger Trophy 2022 का आगाज बीते रविवार (20 नवंबर) को रायपुर में हुआ और अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। चार मैचों के बाद अंकतालिका में इंडिया डी चार अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वो मैदान के अंदर हो या फिर बाहर। इवेंट के दौरान सभी खिलाड़ी अपने खाली समय में सोशल मीडिया द्वारा फैंस को अपनी अपडेट देना नहीं भूलती हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम की दाएं हाथ की ऑलराउंडर स्नेह राणा (Sneh Rana) का नाम भी शामिल हैं जो अकसर इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स बनाकर शेयर करने के लिए जानी जाती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। बता दें कि राणा को इस टूर्नामेंट में इंडिया डी की कप्तानी मिली हुई है और बीते दिन उनकी टीम ने इंडिया सी को 47 रनों से मात देते हुए अपना दूसरा मैच जीता। इस खुशी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके साथ सुषमा वर्मा, कनिका आहूजा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिग्स और टीम की बाकी खिलाड़ी बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखाई दिए।इस वीडियो को राणा ने साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,मैच द पोस्ट मैच वाइब। View this post on Instagram Instagram Postइंडिया डी ने हासिल की एकतरफा जीत22 नवंबर को हुए टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले इंडिया डी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए इंडिया डी ने यास्तिका भाटिया की शानदार 99 रनों की नाबाद पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 165/5 का स्कोर बनाया। जवाब में इंडिया सी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई और इंडिया सी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में फाइनल को मिलाकर अभी कुल तीन मुकाबले और खेले जाने हैं।